IPL 2019: Yuvraj Singh reveals his retirement plans | वनइंडिया हिंदी

2019-03-25 601

While addressing a press conference Yuvraj Singh said, “just tried to take my time on the pitch because wickets were falling and I don’t want to end up getting close to the game, happy the way I was hitting the ball but the most important thing is winning the game and learn from the mistakes and going to the next game.

इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें सीजन में मुंबई इंडियंस के ओपनिंग मैच के बाद युवराज सिंह ने ऋषभ पंत को लेकर कुछ अहम बातें कही हैं। युवराज सिंह का मानना है कि ऋषभ पंत असाधारण प्रतिभा है और उसे उचित तरीके से निखारा जाना चाहिए जिससे कि वह भारतीय क्रिकेट में अगला बड़ा खिलाड़ी बने। पंत ने मुंबई इंडियन्स के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हुए रविवार को 27 गेंद में नाबाद 78 रन की पारी खेली जिसके बाद युवराज ने उनकी तारीफ की।

#IPL2019 #YuvrajSingh #MumbaiIndians